गुलाम कश्मीर के आतंकी शिविरों को ध्वस्त करना जरूरी: रामदेव

नईदिल्ली। पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर भारतीय सेना के आॅपरेशन की खबरों और सेना के खंडन के बीच योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा है कि भारत में शांति के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चल रहे आतंकी शिविरों को ध्वस्त करना जरूरी है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कूटनीतिक प्रयास तारीफ के लायक हैं। रामदेव ने यह भी सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री को अहिंसा के साथ-साथ बहादुरी के मार्ग पर भी चलना चाहिए। रामदेव के मुताबिक अगर मोदी चूक करते हैं तो जनता का उनसे भरोसा उठ जाएगा। 

उरी अटैक के बाद विदेशी मीडिया से खबरें आ रहीं हैं कि भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर पाक अधिकृत कश्मीर में घुसा और आतंकवादियों के 3 शिविरों को तबाह कर दिया। इस हमले में 24 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए जबकि 200 से ज्यादा घायल हो गए। हालांकि भारतीय सेना ने ऐसी किसी भी कार्रवाई से इंकार करते हुए खबरों का खंडन किया है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !