
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि वन आदि विभागों मे अनुकम्पा नियुक्ति के सैकड़ों प्रकरण तीन-तीन, चार-चार वर्षो से लंबित हैं और मृतक कर्मचारी के परिवार के आश्रित सदस्य विभागों के चक्कर काटते काटते थक गये है। उन्हे आर्थिक बदहाली का जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है परन्तु भ्रष्टाचार के चलते उनकी ओर ध्यान देने वाला कोई नही है।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को विशेष अभियान चलाकर निपटाया जायें साथ ही समयसीमा तय कर अकारण प्रकरणों के निराकरण में विलंब करने वाले दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायें।