
पीईबी द्वारा गृह, वन और परिवहन विभाग के लिए कुछ ऐसे पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती है जिसमें फिजिकल टेस्ट होते हैं और बाकी अन्य योग्यताएं भी लगभग समान होती है। उम्मीदवारों को समान योग्यता वाले पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग परीक्षाएं देनी होती है। इससे उनका समय और पैसा दोनों ही बर्बाद होता है।
पीईबी कर रहा है व्यवस्था
पीईबी डायरेक्टर भास्कर लाक्षाकार के अनुसार इस व्यवस्था में बदलाव के तहत समान योग्यता वाले पदों के लिए एक ही परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसका फायदा हजारों उम्मीदवारों को होगा। अगर विभाग इस पर सहमत होते हैं तो आवेदकों को इससे फायदा होगा। उन्हें केवल एक ही परीक्षा देनी होगी। इसके साथ ही पीईबी ऐसी भी व्यवस्था कर रहा है जिसमें विभागों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनकी आेर से प्रस्ताव आने से पहले ही पीईबी अपनी आेर से एक कॉमन परीक्षा पहले ही करा कर रख ले। इसके बाद जब भी विभागों को जरूरत हो उसे चाही गई योग्यता के मुताबिक उम्मीदवारों की सूची उपलब्ध करा दी जाए।
भेजा जाएगा बदलावों का प्रस्ताव
पीईबी द्वारा इन नए बदलावों का प्रस्ताव जल्द ही विभागों को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। सोमवार को हुई बैठक में आगामी परीक्षाओं के आयोजन पर भी चर्चा की गई। बैठक में बनी सहमति के तहत पीईबी अगले साल आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तैयारी इसी साल से शुरू कर देगा। खासकर बड़ी परीक्षाओं की गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद थे।