मप्र पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए मीटिंग | MP POLICE Constable Exam Meeting

भोपाल। आरक्षक संवर्ग की भर्ती परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2016 तक चलेगी। परीक्षा की तैयारियों और अन्य बिन्दुओं पर आज कमिश्नर भोपाल संभाग श्री एस.बी. सिंह के निर्देशानुसार बैठक आयोजित की गई । बैठक में संयुक्त आयुक्त (विकास) श्री एम.एल.त्यागी और पुलिस आरक्षक संवर्ग की भर्ती चयन परीक्षा से संबंधित अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों द्वारा परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

बैठक में श्री त्यागी ने आब्जर्वर, तकनीकी आब्जर्वर, प्रशासनिक आब्जर्वर सहित उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह परीक्षा अत्यंत संवदेनशील है, इसे पूरी गंभीरता एवं सजगता के साथ सम्पन्न करायें। इस परीक्षा में भोपाल में 25 केन्द्रों पर 9,09,483 परीक्षार्थी भाग लेंगे। 

यह परीक्षा 17 जुलाई से 9 अगस्त 2016 तक कुल 18 दिन चलेगी। परीक्षा केन्द्रों पर साफ सफाई, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था हो, यह सुनिश्चित किया जाये। परीक्षा तीन पारियों में होगी। बैठक में यू.एस.टी.ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!