
जानकारी के अनुसार सचिव इंदरसिंह भावेल पिता जामसिंह ने फरियादी व सरपंच शिवलाल से 10 हजार रूपए की मांग की थी, इसमें से आज उमरबन बस स्टैण्ड पर 7 हजार रूपए नगद देना तय हुआ था। ऐसे में जब सचिव रिष्वत लेने पहुंचा तो टीम ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।
आगे की कार्रवाई उमरबन पुलिस चौकी पर टीम द्वारा की गई है। आज कार्रवाई में टीम निरीक्षक एसटीएस राघव, महेष सुनिया, प्रधान आरक्षक पवन भदौरिया, आरक्षक प्रमोद यादव मौजूद है।