मप्र के हर आँगनवाड़ी केन्द्र की ग्रेडिंग होगी

भोपाल। अब प्रदेश की हर आँगनवाड़ी केन्द्र की ग्रेडिंग होगी। ग्रेडिंग का कार्य बाहरी संस्था द्वारा आँगनवाड़ी केन्द्रों की स्वच्छता, कार्यकर्ता, सहायिका, सीडीओपी, जिला प्रोजेक्ट अधिकारी के बेहतर कार्य निष्‍पादन के आधार पर किया जायेगा। यह जानकारी महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने भीमनगर स्थित आँगनवाड़ी केन्द्र में 'आँगनवाड़ी चलो अभियान'' की शुरूआत करते हुए कही। श्रीमती चिटनीस ने अभियान की शुरूआत आँगनवाड़ी की ही छोटी-सी बच्ची से दीप जलवाकर की। आँगनवाड़ी को वाइब्रेन्ट (Vibrant) बनाया जायेगा।

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनीस ने कहा कि इस अभियान में ऐसे बच्चों और धात्री माताओं को आँगनवाड़ी पहुँचाया जायेगा, जो अभी तक इसका लाभ नहीं उठा सके हैं। श्रीमती चिटनीस ने कहा कि आँगनवाड़ी केन्द्र मात्र पोषण आहार वितरण केन्द्र नहीं है, अपितु यहाँ धात्री माताओं को लगने वाले टीकों की जानकारी, 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को प्राथमिक शिक्षा का लाभ भी मिलेगा और इससे बच्चों को स्कूल निरंतर जाने की आदत भी निर्मित होगी।

मंत्री श्रीमती चिटनीस ने कहा कि भारतीय संस्कृति की शब्दावली में मात्र 'पोषण'' शब्द ही था, कुपोषण और सुपोषण हमारे बनाये हुए शब्द हैं। यदि हम परम्परागत तरीके अपनाये तो हमें न तो 'कु' और न ही 'सु' की जरूरत होगी। कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के लिये ही आँगनवाड़ी चलो अभियान चलाया जा रहा है। श्रीमती चिटनीस ने कहा कि महिला-बाल विकास द्वारा जल्द ही पोषण प्रशिक्षण की शुरूआत की जायेगी। साथ ही 'पंचवटी' से पोषण अभियान को भी व्यापक स्तर पर लागू किया जायेगा।

महिला-बाल विकास मंत्री ने भीमनगर आँगनवाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने केन्द्र के बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर बात की और उन्हें बिस्किट और चाकलेट वितरित किये। इस अवसर पर श्रीमती चिटनीस ने 'आओ योग करें हम'' पत्रिका का भी विमोचन किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!