ग्वालियर। बदमाश को पकड़ने के लिए एक महिला पुलिस अधिकारी ने वो काम किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। पुरानी छावनी क्षेत्र की लेडी एसआई राधिका भगत दीवार फांदकर छत पर चढ़ गईं। अचरज ये रहा कि उनके साथ चलने वाले सिपाही पीछे रह गए। वो छत पर चढ़ने में नाकाम रहे। आखिरकार इसे देखकर एसआई ने खुद उनका हाथ खींचकर चढ़ने में मदद की।
मामला पुरानी छावनी क्षेत्र के आस-पास के गांव में केरोसिन तेल के कालाबाजारी का था। एसपी के आदेश पर पांच थानों की पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। इस कार्रवाई के दौरान एक वक्त ऐसा आया जब लगा टीम को कार्रवाई रोकनी पड़ेगी, लेकिन महिला एसआई राधिका भगत ने ऐसी हिम्मत दिखाई कि पुरुष पुलिसकर्मियों में हिम्मत आ गयी।
वक्त था छापेमारी के दौरान कई फीट ऊंची दीवार को फांदना, जिसे देखकर कई पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए और दीवार पर चढ़ने के चक्कर में वे लटके नजर आए, लेकिन राधिका पूरी हिम्मत से काम लेते हुए दीवार पर चढ़ गई। जिसे देखकर अन्य पुलिसकर्मियों में हिम्मत बंधी।