
राज्य के उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने शुक्रवार को कटरा में कहा कि बुरहान वानी का एनकाउंटर एक्सीडेंटल था और सरकार को इस एनकाउंटर में बुरहान वानी के फंसे होने की खबर नहीं थी। डॉ निर्मल सिंह ने कहा की अगर पहले से सरकार के पास बुरहान वानी के कोकरनाग एनकाउंटर की खबर होती तो सुरक्षा एजेंसी और पुलिस प्रीकॉशन लेती।
गौरतलब है के इससे पहले जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में पीडीपी के फाउंडेशन डे पर कहा था कि सरकार और सुरक्षा एजेंसी को एनकाउंटर में बुरहान वानी के फंसे होने की खबर नहीं थी और अगर ऐसा होता तो सरकार चांस ले सकती थी।