भोपाल। शहर में तीन दिन बाद मंगलवार को फिर मूसलाधार बारिश हुई। भोपाल में मंगलवार को फिर तेज बारिश हुई। महज डेढ़ घंटे में डेढ़ इंच पानी बरस गया। इससे शहर तर-बतर हो गया। चार इमली इलाके में फारेस्ट कॉलोनी में दीवार गिरने की खबर है। राजभवन के अंदर और एमपी नगर जोन-1 में एक-एक पेड़ गिरा।
सुबह 11.20 बजे से लेकर डेढ़ घंटे तक लगातार जमकर पानी बरसा। तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया। इनमें अन्ना नगर, विद्यानगर, शिवाजी नगर शामिल है। वहीं, रोहित नगर, निजामुद्दीन कॉलोनी, शाहजहांनाबाद, काजी कैंप, आरिफ नगर, टीला जमालपुरा, समेत कई कॉलोनियों में बिजली भी गुल रही।
मौसम केंद्र ने सोमवार को भोपाल समेत कई जगह भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम केंद्र के डायरेक्टर डॉ अनुपम काश्यिप ने बताया कि राजस्थान से वे-ऑफ बंगाल तक एमपी उड़ीसा होती हुई एक लाइन बनी है। इसके साथ ही दो और ऐसे सिस्टम बने हैं। इनकी वजह से प्रदेश में भारी बारिश हो रही है।