
लोकायुक्त के आईजीपी प्रणब मोहंती और एसपी अहद ने भ्रष्टाचार के एक मामले में आईएस कपिल मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था। लोकायुक्त के अधिकारियों ने उन्हें पत्नी भी साथ लाने को कहा था। आईएएस कपिल मिश्रा इसी बात से भड़के हुए थे।
आईएएस कपिल मिश्रा ने शक्कर और कांच के टुकड़े डालने के बाद लोकायुक्त के दोनों अधिकारियों को बुरा होने की धमकी भी दी है। इतना ही नहीं उन्होंने एसपी ऑफिस के खिड़की के कांच भी तोड़ दिए। लोकायुक्त ने जब कपिल मिश्रा के यहां छापा मारा था तो 4 करोड़ 30 लाख रुपए कैश, हीरे और सीडियां मिली थीं।