IAS डॉ. हरिओम ने रिकॉर्ड किया नया गाना ‘मजबूरियाँ’

Bhopal Samachar
SINGER IAS DR. HARIOM नईदिल्ली। यूपी कैडर के आईएएस डॉ. हरिओम ने हाल ही में एक नया गाना रिकार्ड किया है। गाने का नाम है “मजबूरियां”. किशोर के लिखे इस गाने को संगीतकार राज महाजन ने संवारा है। एक इंसान में जीवन में क्या-क्या मजबूरियां हो सकती हैं जिनके चलते पूरा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इसी की झलक लिए यह गाना पछले दिनों मोक्ष म्यूजिक में रिकॉर्ड क्या गया। 

इसे पहले भी डॉ हरिओम “यारा वे” और “सोचा न था जिंदगी” जैसे बेहतरीन गानों में अपनी आवाज़ का करतब दिखा चुके हैं। अपने इस गाने के बारे में हरिओम कहते हैं, “यह गाना मेरे गाये हुये पिछले दोनों से अलग है। इसमें काफी मुश्किल सुर लगाने थे क्यूंकि गाने की डिमांड ही कुछ ऐसी थी। इसे रिकॉर्ड करने का मेरा एक्सपीरिएंस काफी अलग रहा। लगा ही नहीं कि में कोई गाना गा रहा हूँ। इस गाने के लिए एक बात कहना चाहता हूँ। जिस चीज़ से एक आम आदमी खुद को जुड़ा हुआ महसूस करता है वो हमेशा कामयाब रहती है।

डॉ हरिओम कहते हैं, “मुझे कॉलेज के ज़माने से ही लिखने का बहुत शौक था। लिखना शुरू किया फिर गाना भी शुरू किया और हो सकता है आप फ्यूचर में मुझे कुछ और करते हुए भी देख सकते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं हैं कि आईएएस ऑफिसर गा-बजा नहीं सकता। अपने शौक को मारकर जिंदगी जीना नीरस होता है। जो भी आपका शौक है उसे पूरा कीजिये।” 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!