
जिले की कनावटी उप जेल में कैदियों को वीआईपी सुविधा देने को लेकर आए दिन कई तरह के मामले सामने आते रहते हैं। इसकी शिकायत उच्च स्तर तक की गई, जिसे लेकर एसडीएम आदित्य शर्मा ने दलबल के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव के आदेश पर एसडीएम आदित्य शर्मा, तहसीलदार गोपाल सोनी, नायब तहसीलदार, जीरन तहसीलदार सहित 19 पटवारियों के साथ एसडीएम ने सभी 399 कैदियों की तलाशी ली।
जहां किसी के पास धारदार चाकू, नेलकटर, ब्लैड, स्टील की चम्मच, खाद्य सामग्री सहित कई अवैध वस्तुएं मिलीं। लगातार साढ़े तीन घण्टे चली कार्रवाई से जावद जेल में भी हड़कंप मच गया। एसडीएम ने बताया कि, वे पंचनामा बना कर जिला कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव को सौंपेंगे। चार साल बाद हुई चेकिंग में और भी खुलासे होने की संभावना है।
गौरतलब है कि कनावटी जेल में पहले वर्ष 2012 में तत्कालीन एसपी और कलेक्टर ने भी चेकिंग की थी। उस दौरान मादक पदार्थ हथियार सहित अन्य उपकरण मिले थे।