यूपी में थाने पर ग्रामीणों का हमला, तहस नहस कर डाला पुलिस स्टेशन

लखनऊ। गिरफ्तार युवकों को छुड़ाने की मांग कर रही सैकड़ों की उग्र भीड़ ने बरदह थाने में घुसकर घंटो उत्पात मचाया। भीड़ ने सिपाहियों के साथ मारपीट करते हुए थाने में जमकर तोडफ़ोड़ की। इसके बाद आधे घंटे तक गोरखपुर-इलाहाबाद राजमार्ग भी जाम रखा। सूचना पर एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी थाने पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने नौ पुरुष व आधा दर्जन महिलाओं को हिरासत में लिया है।

मंगलवार रात लूट के वांछित तीन आरोपियों संतोष भारती, संतोष गोंड़ व रोहित को उनके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गांव में पुलिस की छापेमारी के बाद लोगों में सुगबुगाहट शुरू हुई और गांव के लोग देररात वाहनों पर सवार होकर बरदह थाने के पहुंच गए। रात में करीब तीन बजे थाने पर पहुंची उग्र भीड़ ने वहां तैनात दीवान बद्री प्रसाद शास्त्री, आरक्षी आनंद सिंह, कपिलेश्वर सिंह, गोपाल रजक व पहरे पर तैनात होमगार्ड राम अनुज राजभर के साथ मारपीट करने के बाद थाने में जमकर तोडफ़ोड़ की।

इस दौरान थाना परिसर लगभग एक घंटे तक उपद्रवियों के कब्जे में रहा। उग्र भीड़ ने थाना परिसर में स्थित मालखाने को भी तोडऩे का प्रयास किया। इसी समय क्षेत्र भ्रमण पर निकले एसओ नागेश उपाध्याय को घटना जानकारी मिली और उन्होंने तत्काल पुलिस उच्चाधिकारियों को इस बात से अवगत कराया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!