
सोमवार को मेरठ के चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चंद प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में आजम खान ने कहा कि केंद्र सरकार तो गंगा की सफाई नहीं कर सकी, लेकिन हमने मेरठ में गंग नहर के गंदे पानी को साफ करके आठ लाख लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा दिया।
उन्होंने कहा कि हमें मुजफ्फरनगर दंगे का आरोपी बताया जाता है। इसकी जांच किसी इंटरनेशनल एजेंसियों से करा ली जाए। हमारा हाथ मिले तो हमे फांसी दे देना और न मिले तो प्रधानमंत्री केवल इस्तीफा दे दें। उन्होंने कहा कि बसपा छोडऩे वाले स्वामी प्रसाद मौर्य टिकट की खरीद-फरोख्त में लिप्त थे। टिकट नहीं मिला तो बगावत कर बैठे। कैराना मामले में उन्होंने कहा कि जनता सब समझ चुकी है।