आरोपी की पत्नी से SI बोला: अकेले आकर मिलो मदद करूंगा

इंदौर। लाखों रुपए की धोखाधड़ी में गिरफ्तार एक मुल्जिम से एसआई पूछताछ कर रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी मिलने पहुंची। एसआई ने मदद का आश्वासन दिया और कमरे में मिलने बुलाया। महिला ने अफसरों से शिकायत कर दी। टीआई ने उससे केस डायरी छीन ली। एसआई इसके पूर्व भी विवादों में रहा है।

वाकया विजय नगर थाने का है। सात लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में SI MAHESH CHOUHAN ने आरोपी PIYUSH MALANI और RAJENDRA SISODIYA को गिरफ्तार किया। दोनों को कोर्ट में पेश किया और रुपए जब्ती के लिए रिमांड मांग लिया। इस दौरान एक मुजलिम के परिजन थाने पहुंचे। लॉकअप में बंद आरोपी की पत्नी ने खाना खिलाया और विवेचक से मदद की गुहार लगाई। एसआई ने कहा घोटाला बड़ा है। अभी रिमांड और बढ़ाना पड़ेगा। 

महिला ने पति को बेगुनाह बताया। एसआई ने कहा तुम कमरे पर अकेले आकर मुझसे मिलना। इसकी पूरी मदद करूंगा। घबराई महिला ने परिजनों को घटना बताई। शिकायत टीआई तक पहुंच गई। महिला से जुड़ा मामला होने पर एसआई से तत्काल केस डायरी छीन ली गई और अन्य एसआई को जांच सौंप दी गई।

CSP और TI ने लिखा गोपनीय पत्र
एसआई महेश चौहान MIG POLICE STATION में भी पदस्थ रहा है। इस दौरान उस पर आरोपियों से सांठगांठ के आरोप लगे थे। बाद में उसे बाणगंगा थाने भेज दिया गया था। यहां भी लेन-देन, महिलाओं से अभद्रता की शिकायतें आने लगीं। टीआई और सीएसपी ने आला अफसरों को गोपनीय पत्र लिखा और थाने से हटवा दिया था।

ये था मामला
निजी टेलीफोन कंपनी में जॉब करने वाला पीयूष मलानी रिफंड की राशि में हेरफेर करता था। फर्जी नाम जोड़ कर उसने दोस्त और रिश्तेदारों के खातों में लाखों रुपए जमा करा दिए। ऑडिटर ने घोटाला पकड़ा और कंपनी हेड ने पुलिस को शिकायत की।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!