ग्वालियर में चलती ट्रेन से MBA की छात्रा किडनैप

ग्वालियर। ग्वालियर से दतिया के बीच ट्रेन से एमबीए की छात्रा लापता हो गई है। छात्रा अपने पिता के साथ घर जा रही थी। पिता का आरोप है कि तीन युवक उसे धक्का देकर बेटी को ले गए हैं। घटना 19 मई की शाम की है। घटना से चंद घंटे पहले छात्रा ने एक अनजान युवक के धमकी भरे कॉल आने की बात परिजन को बताई थी। इस पर उसके पिता उसे लेने आए थे। घटना के बाद रविवार को लापता छात्रा की बहन रोशनी ने एसपी हरिनारायणाचारी मिश्र से मदद की गुहार लगाई है। एसपी ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मऊरानीपुर निवासी रिया विश्वकर्मा (20) पुत्री विजय कुमार शहर के ही एक निजी कॉलेज से एमबीए फर्स्ट सेम की छात्रा है। थाटीपुर थाना क्षेत्र के बजरिया स्थित गुप्ता हॉस्टल में रहती है। रिया की बड़ी बहन रोशनी एलएनसीपी में एडमिशन इंचार्ज हैं। पिछले कुछ दिन से रिया को कोई अज्ञात युवक कॉल कर रहा था। साथ ही कॉलेज आते जाते समय उसका पीछा कर रहा था। यह बात उसने अपने परिजन को 18 मई को बताई थी और डर लगने के चलते उसे यहां से ले जाने की बात कही थी।

उसने संदेह जताया था कि थाटीपुर में ही रहने वाला कोई राहुल शर्मा लगातार उसका पीछा कर रहा है। इस पर 19 मई को उसके पिता विजय कुमार उसे लेने आए थे। शाम को जब वह उसे लेकर जा रहे थे तो ग्वालियर से दतिया के बीच अचानक ट्रेन से छात्रा लापता हो गई। पिता का आरोप है कि छात्रा के लापता होने से पहले तीन युवक उन्होंने देखे थे, उनमें से एक राहुल था, जिसने उन्हें धक्का दिया था। इसके बाद ही बेटी गायब हो गई है।

वह वृद्ध हैं इसलिए बेटी को देख नहीं सके। छात्रा को लापता हुए 3 दिन हो चुके हैं, जब जीआरपी व थाटीपुर पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की तो रविवार को लापता छात्रा की बड़ी बहन ने एसपी श्री मिश्र को आवेदन देकर अपनी बहन को सकुशल तलाशने और संदेही राहुल शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की है। राहुल का फोन उसी दिन से बंद है। एसपी ने छात्रा के परिजन को मदद का आश्वासन दिया है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!