पवन वर्मा/भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा मध्य प्रदेश सरकार ने घटा दी है। उनकी सुरक्षा में तैनात पीएसओ की संख्या कम कर दी गई है। पहले सिंधिया की सुरक्षा में 5 जवान थे, शिवराज सरकार ने इनकी संख्या घटाकर 2 कर दी है।
सूत्रों की मानी जाए तो नेताओं की सुरक्षा को लेकर मार्च में हुई राज्य सुरक्षा समिति की बैठक में यह तय किया गया कि लोकसभा में मुख्य सचेतक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और गुना के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में प्रदेश सरकार की ओर से तैनात पांच जवानों में से तीन जवानों को हटा दिया जाए। समिति ने यह निर्णय लिया की सिंधिया की सुरक्षा के लिए सिर्फ दो जवान ही पर्याप्त हैं। समिति के इस निर्णय के बाद सिंधिया की सुरक्षा में से तीन पीएसओ को पुलिस मुख्यालय ने वापस बुला लिया है।
विधायकों को भी मिलते हैं दो PSO
मध्य प्रदेश के विधायकों को भी दो पीएसओ मिलते हैं, हालांकि दो पीएसओ उन विधायकों को मिलते हैं, जिनकी जान को खतरा रहता है, या फिर वे दस्यु या नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रदेश में 50 से ज्यादा विधायकों को दो से ज्यादा जवान सुरक्षा के लिए मिले हैं। जबकि बाकी को एक ही पीएसओ दिया गया है।