
जानकारी के अनुसार, पीड़ित राजन कलावत और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कलावत के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। आरोप है कि मंगलवार सुबह इसी विवाद में सतेंद्र कलावत और उसके परिजनों ने राजन को जिंदा जला दिया। राजन ने बताया कि चुनाव के वक्त सतेंद्र कलावत ने उसे एक लाख रुपए दिए थे। अब इन्हीं रुपए को लौटाने के लिए भाजपा नेता दबाव बना रहे थे। आरोप है कि रुपए नहीं देने पर उसे जिंदा जला दिया।
वहीं, भाजपा नेता ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि वह और उनका परिवार समय-समय पर राजन की आर्थिक रूप से मदद करता रहा है। मंगलवार को भी राजन उनसे पैसे मांगने के लिए आया था और इंकार करने पर उसने खुद को जिंदा जला लिया। पुलिस ने अभी तक युवक के बयान दर्ज नहीं कर सकी है। डॉक्टरों ने बताया कि वह बयान देने की हालत में नहीं है। वहीं, अस्पताल पहुंचने के बाद राजन ने मीडिया को दिए बयान में सीधे तौर पर भाजपा नेता पर आरोप लगाए थे।