एक थाना ऐसा जहां 23 साल में एक भी रेपकेस दर्ज नहीं हुआ

जैसलमेर। देश में पुलिस स्टेशनों की हालत खराब है। यहां आए दिन ना जाने कितने मामले दर्ज होते हैं, लेकिन देश में एक ऐसा भी पुलिस स्टेशन है जहां पिछले 23 सालों में मात्र 55 केस दर्ज हुए हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन 55 केसों में एक भी रेप का केस दर्ज नहीं है।

जानकारी अनुसार, राजस्थान के जैसलमेर से 150 किलोमीटर दूर और भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित शाहगढ़ बुल्स पुलिस स्टेशन में 23 सालों में केवल 55 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें बलात्कार का एक भी मामला नहीं है। 

भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित होने के बावजूद इस इलाके में अपराध की घटनाएं भी नहीं होतीं हैं और यहां के लोग काफी मिलजुल कर रहते हैं। इस पुलिस स्टेशन की स्थापना वर्ष 1993 में हुई थी।

बैरक में कोई कैदी नहीं
900 लोगों की आबादी वाले इस इलाके में पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग में महिला और पुरुष कैदियों के लिए अलग-अलग बैरेक हैं, लेकिन अब तक बैरक में किसी कैदी को नहीं रखा गया है। अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस स्टेशन में पुराने मॉडल की एक जीप भी खड़ी है।

सजा के तौर पर होता है ट्रांसफर
शाहगढ़ पुलिस स्टेशन के बारे में एक दिलचस्प बात कही जाती है कि किसी पुलिस अधिकारी को अगर सजा दी जाती है तो उसे शाहगढ़ बुल्ज थाने में भेज दिया जाता है। क्योंकि यहां पर परिवहन, बिजली और पानी का इंतजाम बहुत खराब है। अगर किसी को जैसलमेर जाना है तो रास्ते से गुजरने वाली बीएसएफ की गाडिय़ों से लिफ्ट लेकर जाना पड़ता है।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!