प्राइवेट ऐजेंसी लेगी फिटनेस टेस्ट: MP POLICE BHARTI 2016

अमित देशमुख/भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस में नई भर्तियों के लिए फिटनेस टेस्ट का काम निजी कंपनी के हाथों में सौंपा जाएगा। पहले विभाग की योजना मशीनों से फिटनेस टेस्ट लेने की थी, जिसके लिए उपकरण के टेंडर भी निकाले जा चुके थे, पर इसमें बदलाव करते हुए अब विभाग ने ये काम निजी एजेंसियों से ही कराने का मन बना लिया है। निजी कंपनियां हाईटेक मशीनों से अभ्यर्थियों का फिटनेस टेस्ट लेंगी। निजी कंपनी के हाथों में फिटनेस टेस्ट की पूरी प्रक्रिया का काम सौंपने का प्रयोग पहली बार हो रहा है।

डेमो देखकर फाइनल होंगी कंपनी
जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग ने तय किया है कि निजी एजेंसियों को अपने उपकरणों व स्टाफ के साथ डेमो के जरिये फिटनेस टेस्ट का तरीका आदि बताना होगा। इसके लिए टेंडर में यह काम करने की इच्छा जाहिर करने वाली कंपनी को टेंडर के दस दिन पहले ग्राउंड में डेमो टेस्ट पास करना होगा। यहां जो कंपनी पुलिस के मापदंडों पर खरा उतर पाएगी उसे ही टेंडर प्रक्रिया में निरंतर रखा जाएगा।

कोई संशय न रहे
खुद उपकरण खरीदकर फिजिकल टेस्ट करने के फैसले को अचानक बदल कर पूरी प्रक्रिया को ही निजी हाथों में सौंपने के पीछे पुलिस विभाग की मंशा किसी भी संशय को खत्म करने की है। वहीं इसके पीछे एक अन्य वजह ये भी देखी जा रही है कि हाईटेक उपकरणों को खरीदने के बाद उसके रखरखाव और उन्हें इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग अलग से पुलिसकर्मियों को देनी पड़ती। जिसमें समय और पैसा दोनों ही खर्च होता। जबकि निजी एजेंसी को जिम्मा देने के बाद ये समस्या नहीं होगी। साथ ही पुलिस पर भेदभाव या सिफारिश मानने के आरोप नहीं लग सकेंगे।
जैसा कि श्री धर्मेंद्र सिंह छाबई, एआईजी चयन/भर्ती प्रक्रिया ने बताया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!