
अभी बेसिक पेंशन और 2016 के 6 प्रतिशत डीए को जोड़ दिया जाये तो 125% होगा (मान लो किसी पेंशनर को अभी मिलने वाले 3500 बेसिक पेंशन +125% डीए जोड़ा जाये तो बनेगा कुल 7875 पेंशन) और विचार किया जाने वाला पुराना फिटमेंट फार्मूला 2.26 गुणांक बनेगा बेसिक 7910 करीब पेंशन, तो क्या फायदा हुआ, arrears भी नहीं बनेगा। अगर मध्य प्रदेश(Da merge in basic)50 % डीए बेसिक में जोड़ दे और बाकि डीए 75 % दे तो 9187 पेंशन बनेगा पेंशनर्स को फायदा होगा।
केंद्र सरकार 2.83 फिटमेंट फार्मूला पर विचार कर रही है। मध्य प्रदेश 2.57 देने पर भी राजी नहीं लग रही है। पेंशनर्स को मेडिकल बेन्फिट, वार्षिक वृद्धि या अन्य भत्ता भी नहीं मिलता हैं केवल पेंशन पर गुजारा करने वालो पर यह मार क्यों। छटवे वेतमान में भी pre 2006 पेंशनर्स को 32 साल का arrears नहीं दिया गया। अब सातवां वेतमान में राज्य सरकार द्वारा किये जाने वाले कार्यवाही पर समय अनुसार आपके अखबार से कर्मचारियों और पेंशनर्स को अवगत कराये। 7000 revenue deficit वाले केरल हर पांच वर्ष में नया वेतमान देता है और उसने न्यूनतम वेतमान 17500 दिया हैं तो revenue surplus वाला मध्य प्रदेश क्यों नहीं देने में असमर्थ है ?
shaijo mathew
shaijomathew15@gmail.com