भोपाल। छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर जिला न्यायलय की तरफ से मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव आर एस जुलानिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। कोरिया पुलिस अधीक्षक ने भोपाल के पुलिस अधीक्षक को वारंट तामीली हेतु पत्र लिखा है। और बैकुंठपुर न्यायालय जिला कोरिया से दिनांक 26/ 02/ 2016 को जारी गिरफ़्तारी वारंट तामीली हेतु आवश्यक सहयोग एवं पुलिसबल प्रदान करने का अनुरोध किया है।
जुलानिया के खिलाफ प्रकरण क्रमांक 572 /14 धारा 408,420,34 भा.द.वि. 39,66 /192 एम.व्ही.एक्ट के तहत न्यायालय बैकुंठपुर जिला कोरिया में मामला लंबित है, वारंट में न्यायलय के द्वारा नोट भी लगाया है। पत्र के अनुसार यह मामला उनके बैकुंठपुर अपर कलेक्टर रहने के दौरान का है। यह वारंट जुलानिया की गिरफ्तारी कर उन्हें 4 मार्च को तय पेशी पर उपस्थित कराने के संबंध में है।