पंचायतकर्मियों का जलसत्याग्रह

भोपाल। मध्यप्रदेश में हड़ताली पंचायतकर्मियों ने विरोध जताने के लिए जल सत्याग्रह का सहारा लिया है। इसके लिए प्रदेश के हरदा जिले में दर्जनों पंचायतकर्मियों ने नर्मदा नदी में जल सत्याग्रह किया। पंचायतकर्मी गुरुवार दोपहर को हंडिया घाट पर पहुंचे और अपनी मांगों के समर्थन में नर्मदा नदी में उतर गए। पंचायतकर्मी काफी देर तक नदी के भीतर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस जलसत्याग्रह में जिले के पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और संविदा मनरेगा कर्मचारियों ने भाग लिया। जिले के पंचायतकर्मी विगत 17 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं। जलसत्याग्रह के दौरान सरकार की बेरुखी से नाराज पंचायतकर्मियों ने नर्मदा नदी में ज्ञापन छोड़कर सरकार की सदबुद्धि की प्रार्थना की। इस मौके पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल के साथ तैराकों का दल भी मौजूद था। पंचायतकर्मियों की मुख्य मांगों में सहायक सचिव का नियमितिकरण, सचिवों को छठवें वेतनमान का लाभ दिया जाना शामिल है। सरकार द्वारा मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने के बाद अपनी मांगों की पूर्ती के लिए 23 फरवरी से प्रदेश भर के पंचायतकर्मी बेमियादी हड़ताल पर हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!