28 घंटे ड्यूटी के बाद झुंझलाया हेड कांस्टेबल संस्पेंड

इंदौर। पुलिस​कर्मियों के कार्य के घंटों के लेकर विचार अक्सर किया जाता रहता है परंतु कार्य के घंटे कभी कम नहीं होते। होली के अवसर पर लगातार 28 घंटे से चौराहे पर खड़ा एक हेडकांस्टेबल झुंझला गया। नतीजा, उसे सस्पेंड कर दिया गया। ताज्जुब इस बात का है कि पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए, उनकी आवाज उठाने के लिए कोई कर्मचारी संगठन अस्तित्व में ही नहीं है। 

क्या हुआ घटनाक्रम
ड्यूटी पॉइंट चेक करने के लिए राउंड पर निकले सीएसपी अजय जैन ने बाणगंगा में पदस्थ एसआई केशवसिंह कुशवाह को मुस्तैदी के लिए हिदायत दी तो अचानक वहां खड़े एमआईजी थाने का हेड कांस्टेबल मनरूप मालवीय बोला- 28 घंटे से चौराहे पर खड़े हैं। इस पर सीएसपी जैन ने नाराज होकर कहा- 28 क्या 56 घंटे भी खड़े रहना पड़ेगा। यह पुलिस की नौकरी है। इस पर मनरूप ने पलटकर जवाब दिया- आप तो गाड़ी में घूम रहे हो, चौराहे पर खड़े होकर देखो। सब पता चल जाएगा।

यह बात वायरलेस सेट पर दूसरे अफसरों ने भी सुन ली। उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम से वायरलेस सेट का आईडी ट्रैक किया और मनरूप को तलब कर लिया। एडिशनल एसपी ने जांच बैठाकर उसे सस्पेंड कर दिया। अफसरों के मुताबिक अनुशासनहीनता की कार्रवाई की गई है।

--------
  • ये है ड्यूटी का पैमाना
  • सिपाही से टीआई तक 12 घंटे की ड्यूटी।
  • त्योहार या कर्फ्यू जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए मौजूदा बल के अनुसार रोटेशन से ड्यूटी लगाई जाती है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!