
ये भी नियम
पीएससी ने प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू को लेकर विस्तार से नियमों का प्रकाशन किया है। स्पष्ट किया गया है कि प्रारंभिक परीक्षा की अंकसूची जारी नहीं की जाएगी। मुख्य परीक्षा का परिणाम आने के बाद अंकसूची सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य सेवा परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को तब ही अर्ह माना जाएगा, जबकि उम्मीदवार ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख तक वह परीक्षा पास कर ली हो। परीक्षा आवेदनों के लिए आयु की गणना भी परीक्षा के विज्ञापन जारी होने की अगली एक जनवरी के अनुसार की जाएगी।