
कलेक्टर दो बार डीईओ को निरीक्षण रिपोर्ट नहीं आने को लेकर चेतावनी दे चुके थे। इसके बावजूद डीईओ के माध्यम से स्कूलों की निरीक्षण रिपोर्ट कलेक्टर को नहीं मिल रही थी। बुधवार को कलेक्टर ने डीईओ आरके उपाध्याय, प्राचार्य रेखा बाथम, विजय दीक्षित, योजना अधिकारी जेएस श्रीवास्तव, डीईओ ऑफिस में एडीपीसी एके दीक्षित को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दूसरी ओर संकुल केंद्र प्रभारियों द्वारा न तो स्वयं और न ही दूसरे अधिकारियों के जरिए स्कूलों का निरीक्षण कराया गया। ऐसे में शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ-साथ संकुल केंद्र प्रभारियों को भी लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है। इसलिए कलेक्टर ने डीईओ को निर्देश दिए हैं कि वे इन 40 संकुल केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगें।