मनमानी कर रहे DEO समेत 5 को कलेक्टर का नोटिस

ग्वालियर। स्कूलों में पढ़ाई का स्तर जांचने निरीक्षण करने में लापरवाही बरतने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई होना शुरू हो गई है। बुधवार को कलेक्टर डॉ. संजय गोयल ने जिला शिक्षा अधिकारी आरके उपाध्याय सहित पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले 40 संकुल केंद्र प्रभारियों को नोटिस देने की जिम्मेदारी डीईओ को दी है। कलेक्टर ने कहा कि मार्च 2016 तक शिक्षा विभाग के प्रत्येक अधिकारी प्रतिदिन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे और उस निरीक्षण रिपोर्ट से डीईओ उन्हें अवगत कराएंगे।

कलेक्टर दो बार डीईओ को निरीक्षण रिपोर्ट नहीं आने को लेकर चेतावनी दे चुके थे। इसके बावजूद डीईओ के माध्यम से स्कूलों की निरीक्षण रिपोर्ट कलेक्टर को नहीं मिल रही थी। बुधवार को कलेक्टर ने डीईओ आरके उपाध्याय, प्राचार्य रेखा बाथम, विजय दीक्षित, योजना अधिकारी जेएस श्रीवास्तव, डीईओ ऑफिस में एडीपीसी एके दीक्षित को लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दूसरी ओर संकुल केंद्र प्रभारियों द्वारा न तो स्वयं और न ही दूसरे अधिकारियों के जरिए स्कूलों का निरीक्षण कराया गया। ऐसे में शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ-साथ संकुल केंद्र प्रभारियों को भी लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है। इसलिए कलेक्टर ने डीईओ को निर्देश दिए हैं कि वे इन 40 संकुल केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!