
जी हां, ऐसी कंपनी दुनिया में मौजूद है। यह कंपनी कहती है की आप नशे में आइए पर, भांग या गांजे के ही। कंपनी खाने के लिए भांग से बनी चीजें लाने की छूट भी देती है। साथ ही, भांग की सिगरेट ‘फूंकने’ के लिए ब्रेक भी देती है।
क्या काम करती है कंपनी
ऐसी कंपनियों में से एक का नाम Flowhub है । यह कंपनी भांग के पौधे उगाती है। उनकी अच्छे से देख-रेख करती है और फिर भांग से बनी चीजे बनाने के लिए इन पौधों को बेचती है। कंपनी के सीईओ काइल शेरमन ने CNN को बताया, ‘अगर काम को अच्छे से करवाना है तो नशा जरूरी है। इससे काम कर रहे लोगों में नए आइडिया लाने की शक्ति पैदा होती है। वे हर वक्त फ्रेश रहते हैं।’
इससे पहले एक रिसर्च में भी यह बात साफ हो चुकी है कि भांग और गांजा बाकी नशों के मुकाबले ठीक रहते हैं। रिसर्च में बताया गया है कि अगर सिगरेट, शराब दिमाग की ‘बत्ती बुझाने का काम करते हैं तो, भांग का नशा ‘जलाने’ का।