इस कंपनी में कर्मचारियों को मिली है नशे में काम करने की छूट

ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए एक जैसे नियम-कानून बनाती हैं। जैसे ड्रेस में आओ, बातें कम-काम ज्यादा करो। इसके अलावा कुछ बातें बिना कहे नियम-कानून में होती हैं। जैसे साफ-सुधरे बनकर ऑफिस आओ और…..नशे में टल्ली होकर तो बिल्कुल ना आओ। पर, जरा सोचिए क्या कोई कंपनी ऐसी भी हो सकती है कि जो कर्मचारियों से खुद कहे की आप नशे में आकर ही काम कीजिए।

जी हां, ऐसी कंपनी दुनिया में मौजूद है। यह कंपनी कहती है की आप नशे में आइए पर, भांग या गांजे के ही। कंपनी खाने के लिए भांग से बनी चीजें लाने की छूट भी देती है। साथ ही, भांग की सिगरेट ‘फूंकने’ के लिए ब्रेक भी देती है।

क्या काम करती है कंपनी
ऐसी कंपनियों में से एक का नाम Flowhub है । यह कंपनी भांग के पौधे उगाती है। उनकी अच्छे से देख-रेख करती है और फिर भांग से बनी चीजे बनाने के लिए इन पौधों को बेचती है। कंपनी के सीईओ काइल शेरमन ने CNN को बताया, ‘अगर काम को अच्छे से करवाना है तो नशा जरूरी है। इससे काम कर रहे लोगों में नए आइडिया लाने की शक्ति पैदा होती है। वे हर वक्त फ्रेश रहते हैं।’

इससे पहले एक रिसर्च में भी यह बात साफ हो चुकी है कि भांग और गांजा बाकी नशों के मुकाबले ठीक रहते हैं। रिसर्च में बताया गया है कि अगर सिगरेट, शराब दिमाग की ‘बत्ती बुझाने का काम करते हैं तो, भांग का नशा ‘जलाने’ का।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!