नईदिल्ली। मनामा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने धर्म को आतंकवाद से अलग करने की पुरजोर मांग की। साथ ही, भारत और अरब लीग ने आतंकवाद से लड़ने का संकल्प लिया और इसके स्रोत, वित्तपोषण सहित चरमपंथ को खत्म करने की रणनीति विकसित करने की अपील की। अरब-भारत सहयोग मंच की प्रथम मंत्रीस्तरीय बैठक को यहां बहरीन की राजधानी मनामा में संबोधित करते हुए सुषमा ने पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए चेतावनी दी कि जो लोग गुपचुप तरीके से आतंकी संगठनों को प्रायोजित करते हैं, आतंकवादी संगठन अंतत: उनको ही नुकसान पहुंचा सकते हैं।