किसानों के बीच पार्टी की लोकप्रियता पुनः सिद्ध हुई: नंदकुमार सिंह

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित के निर्वाचन में ऐतिहासिक जीत हासिल की है, जिससे किसानों के बीच भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता पुनः सिद्ध हो चुकी है। पिछले 35 वर्षो से उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ कांग्रेस के कब्जे में था। 

इस चुनाव में उज्जैन दुग्ध संघ चुनाव में हजारों दुग्ध उत्पादकों ने भाजपा पर विश्वास व्यक्त किया है और कांग्रेस को करारी शिकस्त देकर भारतीय जनता पार्टी समर्थित संचालक मंडल बनाया है। संचालक मंडल में अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष सहित पांच संचालक भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से विजयी हुए है। कांग्रेस चार संचालकों पर सिमटकर रह गयी है। 

उन्होंने बताया कि उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित संचालक मंडल में अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह ग्राम बिछडोद उज्जैन एवं उपाध्यक्ष द्वय श्री मनोहरलाल ग्राम कनादी उज्जैन, श्री देवेन्द्र कुमार सुजापुर रतलाम निर्वाचित हुए है। श्री महिपाल सिंह ग्राम डाबला उज्जैन, श्री तेजबहादुर सिंह फरनाखेडी उज्जैन, श्री करणसिंह मउखेडी उज्जैन, श्री करण सिंह ग्राम अहिरबर्डिया आगर, श्री उदयलाल झिरकन मंदसौर संचालक निर्वाचित हुए है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!