नई दिल्ली। हाल ही में केरल की एक बहादुर लड़की ने अपनी शादी के दौरान दूल्हे और उसके परिवार की तरफ से दहेज की मांग करने पर सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाते हुए उन्हें करारा जवाब दिया और एक पोस्ट के जरिये उसने इसकी जानकारी देते हुए अपनी शादी तोड़ दी।
रेम्या रामचंद्रन नाम की इस लड़की ने सगाई के बाद से अपने मंगेतर के घर वालों की तरफ से दहेज की बढ़ती मांगों को लेकर ये कदम उठाया। रेम्या थ्रिसूर की रहने वाली हैं।
रेम्या ने फेसबुक पर लिखा " दोस्तों, आपमें से जो लोग कुछ दिन पहले शादी की तारीख के बारे में पूछ रहे थे, यह नोट उनके लिए है। अब तक जिस परिवार को सिर्फ 'मेरी' जरुरत थी, उसने सगाई के बाद अब अपने पैर पीछे खींच लिए हैं। अब उन्हें मेरे आलावा 50 सोने के सिक्के और 5 लाख रुपए कैश भी चाहिए। चूंकि मैं दहेज के खिलाफ हूं और ऐसे लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं कर पाती जो अपनी बात पर टिके नहीं रहते। इसलिए मुझे लगता है कि ऐसे लालची परिवार ऐसे लालची लड़के को इतने पैसे देकर खरीदना मूर्खता ही होगी। इसलिए मैं इस शादी को तोड़ रही हूं." - रेम्या
रेम्या के इस कदम को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है और उनकी काफी तारीफ़ भी हो रही है। उन्होंने बड़ी विनम्रता से सबकी प्रशंसा को स्वीकार किया और उसके लिए एक और पोस्ट लिखा है। रेम्या ने लिखा कि " आप सबके सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मुझे इससे बहुत खुशी मिली है।