सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। वारासिवनी कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष विजय सहारे पर आरोप लगाने वाली नाबालिग ने आज न्यायालय एवं एस.डी.ओ. पुलिस के समक्ष बयान देकर सबको हैरत मे डाल दिया, यह उल्लेखनीय है कि पीडिता नक पुलिस में अभी 2 दिन पूर्व ही इस आषय की शिकायत दर्ज कराई थी कि विजय सहारे ने उसे नौकरी मे लगा देने का प्रलोभन देकर उसके साथ बलात्कार किया, पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर विजय सहारे के खिलाफ बलात्कार, नाबालिग के साथ लैंगिक संबंध तथा अनुसुचित जाति जनजाति एवं पास्को 315 की धारा लगाकर विवेचना कर रही थी। विजय सहारे इस शिकायत के बाद फरार हो गया था।
आज दिये बयान मे पिडिता ने बताया कि उसके साथ कुछ भी नही हुआ मैने किसी के बहकावे मे आकर पुलिस मे विजय सहारे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, पुलिस मे उक्त नाबालिग युवती ने 2 वकिलों के नाम भी बताये हैं जिन्होने उसे शिकायत करने के लिये उत्प्रेरित किया था। यह उल्लेखनीय है कि इसी युवती ने 1 वर्ष पहले एक युवक के साथ शादी रचा ली थी बाद में नाबालिग होना बताकर उससे संबंध तोड दिये थे तथा उस पर बलात्कार करने का आरोप भी लगाया था, जिसमें बाद में समझौता भी हो गया था। इन घटनाक्रमों से ऐसा लगता है कि यह युवती इसी तरह की झुठी शिकायत करके लोगों को फंसाती रहती है इसके साथ इसके मां.बाप भी शामिल हैं।