मुरैना में नागराज की मुक्ति के लिए गीता पाठ: 9 दिन से बैठी है नागिन

जौरा। विगत नौ दिन से अंचल के खेरिया गांव में मृत नाग के पास बैठी नागिन के रहस्यमय घटनाक्रम में आज ग्रामीणों ने मृत नाग की मुक्ति के लिये उसे गीता पाठ सुनाने की रोचक जानकारी सामने आई है। मृत नाग के पास विगत नौ दिन से लगातार बैठी नागिन को देखने के लिये भी भारी संख्या में लोग खेरिया गांव पहुंच रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 21 दिसम्बर को खेरिया गांव के सिद्ध स्थल श्याम देव बाबा परिसर में एक ग्रामीण ने चारा काटते समय सर्प दिखा जिसे उसने लाठी से मार दिया, इसके कुछ देर बाद ही एक और नाग निकलने से ग्रामीण के हाथ पांव फूल गये और उसने उसे भी लाठी से मार दिया। घटना के दूसरे दिन ग्रामीण उस समय अचंभित होकर रह गये जब उन्होंने एक मृत सर्प के पास दूसरे सर्प को घूमते हुए देखा। 

मंदिर परिसर में घटित इस घटनाक्रम के बाद मृत नाग के पास नागिन लगातार बैठी है। ग्रामीण इस घटना को कौतूहल मान रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक नागिन विगत नौ दिनों से मृत नाग के पास से कुछ देर के लिये ही अलग हुई है। ग्रामीणों द्वारा मृत नाग को मौके से हटाने के बाद नागिन भी उसका पीछा करते हुए वहीं पहुंच जाती है। इस कारण नाग-नागिन का किस्सा खेरिया गांव के अलावा अंचल भर में चर्चाओं की सुर्खियों में है।ग्रामीणों का मानना है कि नाग-नागिन पूर्व जन्म के कोई सिद्ध आत्मा है जिन्होंने नाग योनि में जन्म लिया है। यही बजह है कि सोमवार से ग्रामीणों ने मृत नाग की आत्मा की शांति के लिये श्यामदेव बाबा मंदिर पर पंडित द्वारा विधिवत गीता पाठ प्रारम्भ कराया है।

तीसरे नाग की एन्ट्री से सनसनी
नौ दिन से चल रहे नाग-नागिने के इस कौतूहल पूर्ण घटनाक्रम में मगलवार को दोपहर उस समय और सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने मृत नाग के पास बैठी कथित नागिन पास मंदिर परिसर में एक और तीसरे नाग को देखा। ग्रामीणों के अनुसार तीसरा नाग एकदम काला था एवं तेज गति से दौड़ते हुए मंदिर परिसर के पास के खेत से उसी पेड़ की तरफ आ रहा था जहां मृत नाग के पास नागिन बैठी थी। तेजी से दौड़ते सर्प की कुछ ग्रामीणों ने व्हीडियो भी बनाई। ग्रामीणों का दाबा है कि यह तीसरा नाग भी कोई सिद्ध आत्मा है। तीसरे नाग की एन्ट्री के बाद से ग्रामीण डरे हुए हैं एवं इस नाग को भी इसी घटनाक्रम से जोड़कर देख रहे हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!