भोपाल। hotstar.com पर लांच हुए पहले टीवी शो On Air With AIB के पहले ही एपिसोड में व्यापमं घोटाले का जिक्र किया गया। इस एपिसोड में करीब 5 मिनिट पर व्यापमं घोटाले का जिक्र किया गया और व्यवस्था का जमकर मजाक उड़ाया गया। इसके अलावा On Air With AIB में कई ऐसे ज्वलंत मुद्दों को मजाकिया अंदाज में पेश किया गया जो सचमुच सिस्टम पर गंभीर तमाचा मार रहे हैं।
hotstar.com पर यह एपिसोड देखने के लिए यहां क्लिक करें
