धार। राजोद गांव से लापता हुए एक युवक की लाश 4 दिन बाद डैम में तैरती हुई मिली। इसे देख भीड़ गुस्सा गई। उसका आरोप है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई कर लेती तो जान बचाई जा सकती थी। भीड़ ने लाश सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। टीआई पहुंचे तो उन पर हमला बोल दिया। टीआई जान बचाकर किसी तरह वहां से भागे। पथराव में चोटिल भी हुए।
धार जिले के राजोद से लापता राहुल का शव शुक्रवार सुबह लाबरिया के डैम से बरामद हुआ। शव मिलने से लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। धार-बदनावर रोड़ पर चक्काजाम को खुलवाने के लिए मौके पर पहुंचे राजोद थाने के टीआई दिनेश सिंह राठौर को भीड़ के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। ग्रामीणों ने टीआई से झूमाझटकी शुरू कर दी और उन पर पत्थरों से भी हमला किया। लोगों का आक्रोश देखते हुए टीआई किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए। पथराव में टीआई को मामूली चोटें आई है।