वॉशिंगटन। पड़ोसी पाकिस्तान को आतंकवाद का बड़ा स्पॉन्सर करार देते हुए भारत ने उसे कब्जे वाले कश्मीर को तुरंत खाली करने को कहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने बुधवार को सिलसिलेवार ढंग से कई ट्वीट किए। जानकार मान रहे हैं कि भारत सरकार ने ऐसी तीखी प्रतिक्रिया दशकों बाद दी है।
भारत का यह रुख ऐसे वक्त में सामने आया है, जब पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने कश्मीर को लेकर एक बार फिर पुराना राग अलापा है। यूएन में दिए अपने भाषण में नवाज शरीफ ने कहा कि वह आतंकवाद से खुद पीड़ित है। कश्मीर से सेना हटाए जाने की जरूरत है और यहां के लोगों को उनका हक दिया जाए।
शरीफ ने अपने बयान में कहा था,
कश्मीरियों की कई पीढ़ियों ने कब्जे वाले दिनों में जिंदगी गुजार दी।
स्वरुप ने कहा, ''पाकिस्तानी पीएम विदेशी कब्जे की बात कह रहे होंगे। कब्जा करने वाले की गलती। हम पाक अधिकृत कश्मीर को जल्द से जल्द खाली करने की मांग करते हैं।
स्वरुप ने कहा कि कश्मीर से सेना हटाना नहीं, बल्कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद खत्म करना सही रास्ता है।
उन्होंने कहा,
पाकिस्तान आतंकवाद का नहीं, बल्कि अपनी नीतियों का पीड़ित है। हकीकत में यह आतंकवाद का बड़ा स्पॉन्सर है।
पाकिस्तान की अस्थिरता की वजह इसका आतंकियों को पैदा करना है। पड़ोसियों पर दोष मढ़ना किसी चीज का हल नहीं है।