रुस की सेना ने ISIS और ऐसे ही अन्य आतंकी संगठनों के खिलाफ हमला बोल दिया है। यह हवाई हमला सीरिया में किया जा रहा है। इस हमले से पहले इसकी अधिकृत सूचना रूस ने भारत को भी दी थी।
रूसी दूतावास ने भारत के विदेश मंत्रालय को आधिकारिक रूप से इसकी सूचना दी कि सीरिया में आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ लड़ाई में सैन्य सहायता के सीरियाई राष्ट्रपति के अनुरोध पर, रूस सीरिया के सभी क्षेत्रों में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई और राकेट हमले शुरू कर रहा है। दूतावास द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
सीरिया में हवाई हमले के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को वहां की संसद से मंजूरी मिल जाने के बाद यह विज्ञप्ति जारी हुई है। अफगानिस्तान में सोवियत संघ कब्जे के बाद यह रूस का पहला दूरस्थ युद्ध अभियान होगा। यह घोषणा ऐसे समय में आयी है जब पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा सीरिया में इस्लामिक स्टेट को पराजित करने के तौर तरीकों पर तथा देश के संकटग्रस्त नेता बशर अल असद की भूमिका के संदर्भ में प्रतिद्वंद्वी योजनाओं को आगे बढा रहे हैं।