थप्पड़ कांड: कलेक्टर और इंजीनियर के बीच बंटे कर्मचारी संगठन

दतिया। नवदुर्गा महोत्सव के दौरान हुए थप्पड़ कांड का रंग अब सुर्ख होता जा रहा है। कर्मचारी संगठन भी अब दोनों अधिकारियों के बीच बंट गए हैं। कुछ संगठनों ने पीडब्ल्यूडी ईई केके सिंगारे के समर्थन में आवाज बुलंद की है तो कई संगठन कलेक्टर प्रकाश जांगरे के समर्थन में आ डटे हैं। 

इस बीच ईई ने कलेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अजाक थाने में शिकायत की है। इसकी प्रति उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजी है। अब ये मामला राजनीतिक रूप लेता जा रहा है। नवदुर्गा महोत्सव में सप्तमी के दिन खैरी माता मंदिर पर बेरिकेटिंग के विषय पर कलेक्टर जांगरे और पीडब्ल्यूडी के ईई सिंगारे में हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। 

सिंगारे ने भोपाल जाने से पहले कलेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए 20 अक्टूबर को अजाक थाने में भी आवेदन दिया था। सिंगारे अनुसूचित जाति वर्ग से हैं। जबकि कलेक्टर जांगरे ओबीसी से हैं। ऐसे में सिंगारे ने कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए वहां भी एक आवेदन दिया है। 

अजा कर्मचारियों ने भी की मांग 
अनुसूचित जाति कर्मचारी भी ईई सिंगारे के साथ आ गए हैं। संगठन के पूर्व अध्यक्ष खुमान सिंह का कहना है कि कलेक्टर के विरुद्ध केस दर्ज किया जाए। 

कर्मचारी कलेक्टर के समर्थन में 
कलेक्टर प्रकाश जांगरे के समर्थन में कई कर्मचारी संगठनों ने बैठक की। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि कलेक्टर की छवि धूमिल करने के लिए दुष्प्रचार किया जा रहा है। वे कलेक्टर के साथ हैं। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!