ग्वालियर। पुरानी छावनी में पेड़ से लटके हुए एक युवक की लाश मिली है। लाश उसी युवक के कपड़ों पर झूल रही थी। पेंट को रस्सी बनाया गया था और शर्ट को फंदा। युवक की मौत क्यों हुई, उसने आत्महत्या की या उसे मारकर यहां टांग दिया गया, फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
रविवार शाम को पुरानी छावनी इलाके में तलवार वाले हनुमान मंदिर के पास एक पेड़ पर अज्ञात युवक का शव लटका मिलने से सनसनी मच गई। राहगीरों ने शव देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। लोगोंन ने बताया कि जस युवक की लाश फांसी पर झूलती मिली वो इसी पेड़ के नीचे सुबह से बैठा हुआ रोता जा रहा था।
हैरानी की बात ये है कि फंदा इतने नीचे था कि मृतक युवक के घुटने तक जमीन से टकरा रहे थे। इसलिए यह संदेह किया जा रहा है कि युवक की मौत के बाद लाश पेड़ से लटकाई गई हो, क्योंकि किसी भी मनुष्य के गले में यदि फंदा फंसता है तो उसके पैर अपने आप तड़प उठते हैं और सहारा तलाशते हैं। ऐसे समय में कोई चाहे तो भी उन्हें इस तरह मोड़कर नहीं रख सकता। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। युवक की पहचान भी अभी तक नहीं हो पाई है।