आइरिस केम्ब्रिज स्कूल ने किया स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्कार

ओरछा/टीकमगढ़। 15 अगस्त 2015 को जब देश का बच्चा बच्चा आजादी का 69वां पर्व मना रहा था। आइरिस केम्ब्रिज स्कूल के प्रबंधन ने इस अवसर पर आयोजित समारोह का बहिष्कार किया।

राष्ट्रिय पर्व के आयोजन में ओरछा के सभी स्कूलों अपने छात्रों के साथ प्रभात फेरी निकालती हैं और इसके बाद सामूहिक ध्वजारोहण में भाग लिया लेकिन नगर में संचालित आइरिस केम्ब्रिज स्कूल का प्रबंधन, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं इस आयोजन में अनुपस्थित रहे। वो ना तो प्रभातफेरी में शामिल हुए और ना ही ध्वजारोहरण में।

संकुल प्राचार्य एस के व्यास का कहना है कि स्कूल को नोटिस जारी किया जाएगा परंतु नागरिकों की मांग है कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए।

हमने तो धूमधाम से मनाया
आइरिश केंब्रिज स्कूल की संचालक कीर्ति श्रीवास्तव ने इस खबर का खंडन करते हुए दावा किया है कि उन्होंने अपने स्कूल परिसर में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया। उन्होंने बताया कि कुछ विरोधी हमारे स्कूल की सफलता से जलते हैं इसलिए वो भ्रम फैला रहे हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !