अमलतास इंडिया प्रॉपर्टी को 7 करोड़ का चूना लगाया

भोपाल। सांची कांप्लेक्स स्थित प्रॉपर्टी डीलर फर्म अमलतास इंडिया के संचालक को भोपाल के ही कुछ लोगों ने करीब 7 करोड़ का चूना लगा दिया। आरोपियों ने पार्टनरशिपिंग में एक प्रोजेक्ट लाने का वादा किया और 6 करोड़ 65 लाख स्र्पए हड़प लिए।

जांच अधिकारी एसआई उदयवीर सिंह भदौरिया के मुताबिक सैय्यद सरवर हुसैन की बोर्ड ऑफिस स्थित सांची कांप्लेक्स में मेमर्स अमलतास इंडिया नाम से प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस है। उन्होंने बताया कि कमलेश सोनी और मयंक वाजपेयी मेसर्स विजन नाम से कंक्शट्रशन का काम करते हैं। उन्होंने करीब तीन साल पहले उनके साथ मिलकर एक प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाई थी।

इसके लिए उन्होंने सीहोर में कुछ किसानों की जमीन खरीदने का निर्णय लिया। प्रोजेक्ट विजन मेसर्स अमलतास में 50-50 फीसदी साझेदारी के साथ लांच करने की पूरी तैयारी कर ली गई। उन्होंने विश्वास में उन्हें 6 करोड़ 65 लाख स्र्पए दे दिए। बाद में उन्हें पता चला कि उनके स्र्पयों से आरोपियों ने 7 मार्च 2013 में 70 एकड़ जमीन अपने और अपनी मां के नाम पर खरीद ली है।

दोनों के साथ कोई सत्भाभा नाम से एक अन्य आरोपी भी शामिल था। कई दौर की बातचीत के बाद स्र्पए नहीं मिलने से परेशान हुसैन ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज और षड्यंत्र रचने समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!