जबलपुर। अतिथि शिक्षक महासंघ ने अतिरिक्त शिक्षा संचालक कार्यालय में प्रदर्शन कर तालाबंदी कर दी। अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया गया है। उनका आरोप है कि कई साल से अतिथि विद्वान का काम कर रहे हैं। हाईकोर्ट ने भी अतिथि विद्वानों को नियमित करने के लिए कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षकों ने मांग पूरी न होने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।