![]() |
| file photo |
जबलपुर। यहां समदड़िया मॉल के बाहर लड़कियों में गैंगवार हो गई। मॉल से बाहर निकली एक लड़की को बाहर खड़ीं 8-10 लड़कियों ने घेर लिया और बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। बीच सड़क पर चले इस संघर्ष में लड़की ने भी पलटवार किए परंतु वो ज्यादा देर तक संघर्ष नहीं कर पाई और वापस मॉल में जाकर छुप गई। इसके बाद लड़कियों की गैंग ने सरेआम धमकियां भी दीं।
ये विवाद पारिवारिक या लव अफेयर का नहीं बल्कि मॉल और बड़े शोरूम में कस्टमर अटेंडर की नौकरी पर एकाधिकार जमाने का है। जिसमें शहर की डॉली-लाली नाम की दो महिला गैंगों के बीच चल रहा गैंगवार है। समदड़िया मॉल में हुई घटना पहली या इकलौती नहीं है, बल्कि पिछले एक सप्ताह से एक्टिवा, स्कूटी जैसी मोपेड पर निकलने वाली ये गैंग अपने प्रतिद्वंदियों पर तीन से चार बार हमला कर चुकी हैं।
एक गैंग रांझी इलाके की है जिसकी मुखिया डॉली नाम की युवती बताई गई है, जबकि दूसरी गैंग गोरखपुर-कटंगा इलाके की है जिसकी बॉस लाली है। हालांकि अभी तक इस मामले की शिकायत थाने या पुलिस की महिला सेल तक नहीं पहुंची है लेकिन मॉल और शोरूम के व्यापारी इससे भयभीत हैं।
एयरटेल ऑफिस में हुई थी घटना
सूत्रों के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व लाली गैंग की सदस्यों ने सिविल लाइन कैरव्ज बिल्डिंग स्थित एयरटेल ऑफिस पहुंचकर डॉली गैंग की एक युवती के साथ मारपीट की थी। इस घटना के दो दिन बाद दोनों गैंगों में गोरखपुर पेट्रोल पंप के समीप एक कपड़े के शोरूम के बाहर जमकर मारपीट हुई थी, जिसकी जानकारी लगने पर गोरखपुर पुलिस के साथ निर्भया स्कवॉड भी पहुंची लेकिन तब तक सभी युवतियां भाग चुकीं थीं।
