भोपाल। डेढ़ साल पहले सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर मुझे जेम्स बर्गिस ललितपुर से भोपाल लेकर आए थे। मेरी नौकरी अब तक नहीं लगी। अब डरा-धमका कर मुझे ईसाई बनाया जा रहा था। एक साल तक मुझे कैदियों की तरह रखा गया। यह शिकायत ललितपुर के राजा बुंदेला ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में की है।
उसका कहना है कि अब मुझे घर वाले भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उसका आरोप है कि जेम्स बर्गिस मुझे 31 मार्च 2014 को ललितपुर से लेकर आए थे। यहां रोहित नगर में जॉन मेथ्यू के घर में रखा था। यहां मुझे डाराया-धमकाया जाता था। अभी भी मुझे धमकियां दी जा रही हैं। इस शिकायत पर एसडीएम सुरभि तिवारी ने पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
