भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार अब प्रदेश भर के महाविद्यालयो में पूर्व छात्र संगठन (एलुमनी एसोसिएशन) का गठन किया जायेगा। एलुमिनी एसोसिएशन का गठन पूर्व छात्रो को अध्ययनरत मातृ संस्था से जोड़ने के उद्देश्य से किया जा रहा है। किसी भी संस्था के लिए उसके पूर्व विद्यार्थी बहुत बड़ी निधि होते है। वर्तमान में ये पूर्व छात्र विभिन्न क्षेत्रो में अपनी सेवाएं दे रहे है।
इस गठन से महाविद्यालयो को उनके अनुभवो का लाभ मिलेगा ये छात्र अपनी मातृ संस्थाओ को वित्तीय सहायता नवाचारी, विचार, सेवा, सलाह देने के साथ-साथ अधोसंरचना विकास व उच्च शिक्षा में गुणात्मक अभिवृद्धि करने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे। उन्हे वर्ष में एक बार में महाविद्यालयो में आमंत्रित किया जायेगा।