भोपाल। राज्य शासन ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में 85 या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से संबंधित जानकारी जिलों से माँगी है। छात्र प्रोत्साहन योजना में इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपये दिये जायेंगे।
योजना में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के केवल नियमित पात्र विद्यार्थियों को राशि देने का प्रावधान रखा गया है। पात्र विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि जुलाई माह के पहले सप्ताह में बेंक के माध्यम से दी जायेगी। शासन ने सभी डीईओ को आगामी 19 जून तक पात्र विद्यार्थी से संबंधित जानकारी निर्धारित प्रपत्र में सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं।