CBSE 10th का रिजल्ट 28 या 29 को

भोपाल। सीबीएसई की ओर से सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बुधवार दोपहर 12 बजे जारी किए जाने की संभावना थी, लेकिन इसे डिले कर दिया गया है। बोर्ड की प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा है कि रिजल्ट 27 मई को जारी नहीं होगा। सूत्रों के मुताबिक़ अब 28 या 29 मई को रिजल्ट आने की संभावना है। 12वीं का रिजल्ट सोमवार को पहले ही अनाउंस कर दिया गया था। गौरतलब है कि इस साल 10वीं के रिजल्ट अनाउंसमेंट को लेकर पिछले सप्ताह खूब सस्पेंस बना रहा।

इस साल 15,799 स्कूलों के 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है। इसमें 8,17,941 लड़के, जबकि 5,55,912 लड़कियां हैं। इसमें 23 देशों के 197 स्कूल के छात्र भी शामिल हैं।

8 जून तक काउंसिलिंग
25 मई से स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग के लिए टेलीकम्युनिकेशन का फेज भी शुरू हो गया है। फोन पर काउंसिलिंग का यह फेज 8 जून तक चलेगा। काउंसिलिंग करने वाले 58 एक्सपर्ट्स में सीबीएसई से एफिलिएटेड सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल और अन्य एक्सपर्ट काउंसलर होंगे। इनमें 49 भारत से जबकि 09 काउंसलर नेपाल, जापान, सऊदी अरब (दम्माम, ओमान), यूएई (शारजाह, दुबई, रास) और कुवैत के होंगे। काउंसिलिंग का समय सुबह 8-10 बजे निर्धारित किया गया है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!