अनूपपुर। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता पर आदिवासी बुजूर्ग से लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगा है। इस मामले की शिकायत हरिजन थाने में की गयी है। कांग्रेस ने पैसों के लेनदेन की बातचीत की आडियो सीडी जारी कर भाजपा नेता की मुश्किलें बढ़ा दी है।
एक ओर जहां सरकार किसानों के हितैषी होने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के नेता किसानों को लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीब आदिवासी के मुआवजे की राशि को दुगना करने के नाम पर लाखों रूपये ऐंठ लिये और अब देने की बारी आई तो न नुकुर कर रहे हैं।
भाजपा नेता इस आरोप बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित करार दे रहे हैं। यह कहां तक सच है अब तो जांच के बाद ही सामने आयेगा। किंतु जारी की गई ऑडियो में यह साफ प्रतीत होता है कि इसमें नेता जी की आवाज है जो किसान से पैसे लेने की बात पता चलती है। बेबस किसान के परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है और जमीन कम्पनी ने अधिग्रहण कर ली जो पैसे मिले नेता जी डकार गए अब बूढ़े 75 साल के किसान और उसकी पत्नी सहित मासूम पोते को खाने के लाले पड़ गये हैं।
ग्राम खोलाड़ी तहसील जैतहरी के किसान बाबूलाल ने बताया कि उसे यह राशि भूमि अधिग्रहण के बाद वर्ष १३ सितम्बर 2010 को बैंक खाते में 8 लाख से अधिक का मुआवजा मिला था, जिसमें से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने इस राशि को दुगना करने के नाम पर ली, जिसमें दो किस्तों में 3-3 लाख रूपये ली। यह पूरा लेनदेन शीतल नामदेव के द्वारा हुआ है। जिसमें 1 लाख 87 हजार रुपये वापस किये गये हैं। लेकिन अब बकाया रकम वापस करने से इंकार कर रहे हैं। जबकि शीतल नामदेव और अनिल गुप्ता के बीच हुई बातचीत से सारा मामला अपने आप साफ हो जाता है पर नेता जी ने तो यह कह कर गरीब आदिवासी किसान का मुंह बंद करने की कोशिस की की हमने कहीं कोई लिखापढ़ी में पैसे नहीं लिये जो होगा निपट लेेंगे इस संबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने एक आडियो सीडी जारी की है। जिसमें अनिल गुप्ता एवं शीतल नामदेव के बीच पैसों को लेकर हो रही बातचीत की रिकार्डिंग है। जिसमें यह साफ जाहिर होता है कि किसान से पैसे का लेनदेन हुआ है। अगर जांच सही दिशा में गई तो पूर्व अध्यक्ष अनिल गुप्ता की मुश्किलें बढ़ सकती है। वहीं कांग्रेस साफ कर दिया है कि अगर निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी इसके लिये आंदोलन करने से भी परहेज नहीं करेगी और बेबस किसान को उसका पैसा दिलाकर रहेगी।
इस पूरे मामले की शिकायत बाबूूलाल ने हरिजन थाना अनूपपुर में 22 मई 2015 को की। आलम यह रहा कि शिकायत के बावजूद भी आज तक पुलिस ने कोई मामला नहीं दर्ज किया है। आदर्श और नैतिकता की दुहाई देने वाली पार्टी के नेताओं पर जब एैसे आरोप लगते हैं तो इसका असर पार्टी की छवि पर पड़ता है। उम्मीद है पार्टी इस मामले में हस्तक्षेप कर आदिवासी बुजुर्ग को न्याय दिलाने का प्रयास करेगी।
इनका कहना है
बाबूलाल के आरोप निराधार है यह एक राजनीतिक साजिश है।
अनिल गुप्ता, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
सीडी में अनिल गुप्ता और शीतल नामदेव के बीच पैसों को लेकर हो रही बातचीत का रिकार्डिंग है। कांग्रेस ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
जयप्रकाश अग्रवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष
हरिजन थाने ने शिकायत की जांच शुरु कर दी है। दोषी पाये जाने पर अनिल गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज हो सकता है।
जीके सांडिल्य, डीएसपी, अजाक थाना
