भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र ने जिला शिक्षा अधिकारियों से अशासकीय स्कूल के अप्रशिक्षित शिक्षकों की अर्हता संबंधी जानकारी 10 अप्रैल तक मांगी है। केंद्र ने पूर्व में भी अशासकीय स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भेजने के निर्देश दिए थे। कुछ जिलों से प्रायवेट स्कूलों द्वारा सीधे जानकारी भेजी जा रही थी। केन्द्र ने इसे उचित नहीं माना है। सभी डीईओ से कहा गया है कि वे निर्धारित तिथि तक जानकारी भेजें अन्यथा माना जाएगा कि उनके जिले में कोई अप्रशिक्षित शिक्षक शेष नहीं है। इस संबंध में किसी भी स्थिति के निर्मित होने पर संबंधित डीईओ ही उत्तरदायी माने जाएंगे।
राजधानी ने मांगी प्राइवेट स्कूलों के अप्रशिक्षित शिक्षकों की लिस्ट
April 07, 2015
Tags