एक TI जिसके लिए जनता जुटा रही है पैसे : that's called सिंघम

छतरपुर। जिन्दगी और मौत से जूझ रहे छतरपुर सिटी कोतवाली के टीआई केएस ठाकुर के इलाज के लिए छतरपुर की जनता एवं व्यापारियों ने चंदा जमा किया है। मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती टीआई ठाकुर को किडनी में कैंसर है, जिसके ट्रांसप्लांट के लिए उन्हें बड़ी रकम की जरूरत थी।

छतरपुर कोतवाली में पदस्थ रहे जांबाज टीआई मुंबई के लीलावती अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। उनके इलाज के लिए 15 लाख रुपयों की जरूरत है। इस बड़ी रकम का इंतजाम करने में उनका परिवार असमर्थ है। टीआई के बीमार होने की सूचना मिलते ही नगर के व्यापारियों गणमान्य नागरिकों और पुलिस अधिकारियो ने मिलकर उनके लिए सहायता राशि जमा करने की योजना बनाई।

व्यापारियों ने जमा किए पांच लाख रुपए
व्यापारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि टीआई ठाकुर के बीमार होने की सूचना मिलते ही हमने एक मीटिंग में उनके लिए सहायता राशि जामा करने का निर्णय लिया। एक ही दिन शहर के सभी व्यापारियों ने चंदा कर टीआई ठाकुर के लिए करीब चार से पांच लाख रुपए जमा किए।

15 लाख जमा करने का है लक्ष्य
इस कार्य में व्यापारियों के साथ-साथ समाजसेवी, पुलिस विभाग के कर्मचारी, न्याय विभाग सहित छतरपुर पुलिस के SI , ASI, TI, SDOP , CSP , ASP, SP, ने अपनी वेतन की एक राशि टीआई ठाकुर के इलाज के लिए देने का फैसला किया है। इस तरह से करीब 15 लाख रुपए जमा करने का लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

मंदिरों में की जा रही है पूजा
व्यापारियों का कहना है कि उनके इलाज के लिए यहां के व्यापारी पूरी व्यवस्था करके उनके परिवार का सहयोग करेंगे। लालू लालवानी ने बताया कि टीआई ठाकुर के स्वास्थ्य लाभ के लिए मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना भी की जा रही है।


If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!