PPF से ज्यादा ब्याज मिलेगा 'सुकन्या योजना' में

नई दिल्ली। आम बजट 2015 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मिडल क्लास को कोई बड़ी रियायत नहीं दी है, लेकिन उन्होंने लोगों की बचत का रास्ता खोल दिया है।

सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश की गई पर पहले से ही टैक्स छूट थी, लेकिन बजट में इसके ब्याज से होने वाली आय और परिपक्वता पर मिलने वाली रकम को टैक्स फ्री करने की घोषणा की गई है। तीनों स्तर पर टैक्स छूट के मामले में पर इसने पीपीएफ की बराबरी कर ली है, लेकिन इस पर ब्याज पीपीएफ से ज्यादा है। यानी अब सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश से पीपीएफ से भी बेहतर रिटर्न मिलेगा।

वित्त मंत्री  जेटली ने शनिवार को अपने बजट भाषण में कहा, 'सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश पहले से ही सेक्शन 80सी के तहत डिडक्शन योग्य है।

जमा राशि पर भुगतान की गई ब्याज राशि समेत लाभार्थियों को भुगतान की गई सारी राशि पूरी तरह से अब टैक्सी फ्री होगी।'

सुकन्या समृद्धि स्कीम की घोषणा वित्त मंत्री ने जुलाई 2014 में अपने पहले वाले बजट में की थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे इस साल जनवरी में लॉन्च किया था।

इस स्कीम के तहत, अभिभावक या कानूनी संरक्षक अधिकतम दो लड़कियों के नाम से बैंक खाता बच्ची के जन्म से लेकर उसकी आयु 10 साल होने तक खुलवा सकते हैं।

खाते कम-से-कम 1000 रुपये की राशि जमा करके खुलवाए जा सकते हैं। एक वित्तीय वर्ष में खाते में कम से कम एक हजार रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं।

इस स्कीम के तहत खाता किसी डाक घर या कमर्शल बैंकों में खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम पर ब्याज दर 9.1 फीसदी है, जो पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज से .35% अधिक है। लड़की की उम्र 18 साल होने के बाद जमा की गई राशि का 50 फीसदी धन निकाला जा सकता है। 21 वर्ष की उम्र के बाद पूरी राशि निकाली जा सकती है।

अगर निवेश से होने वाली आय की तुलना की जाए तो यह स्कीम PPF से भी बेहतर है। जहां PPF में अधिकतम एक खाता खुलवाया जा सकता है, वहीं इसके तहत दो बच्चियों के नाम से खाता खुलवाया जा सकता है।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!